कु0 दुर्गेश सिंह सैंगर
व्यक्तिगत सूचना -
नाम : कु0 दुर्गेश सिहं सैगर जन्म तिथि : 06/11/1987
पिता का नाम : श्री भौतेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट
माता का नाम : श्रीमती पुष्पा सैगर
जाति : सैंगर/ किरार (ठाकुर)
स्थायी एवं पत्र व्यवहार का पता :
ग्राम + पोस्ट - दरियापुर निकट हाथरस जंक्शन हाथरस 204102
राष्ट्रीयता : भारतीय
भारतीय जनता पार्टी सदस्यता क्रमांक : 1000162469
सक्रिय सदस्यता क्रमांक : 185888
सम्पर्क -
ई-मेल : tr.soniasingh@gmail.com
ब्लाग : www.durgeshsengar.blogpost.com
मोबाईल : 9456668382, 8394887170
Whats App : 9456668382, 8394887170
Facebook :
https://www.facebook.com/soniya.singh.161009
Twitter :
https://twitter.com/km_Durgesh_sen
योग्यता -
बी.एड. 2011-12 (डा0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा) ।
एम0ए0 2008-09 (डा0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा) ।
बी0ए0 2006-07 (डा0 भीम राव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा) ।
इन्टरमीडिएट 2003-04 यू0पी0 बोर्ड ।
हाईस्कूल 2001-02 यू0पी0 बोर्ड ।
06 माह का मेडीकल एण्ड नर्सिंग क्षेत्र मे बेड साइड असिस्टेंन्ट कोर्स ( राष्ट्रीय माड्यूलर रोजगारपरक कौशल प्रमाण पत्र ) - 2010
इन्टर मीडिएट ग्रेड ड्राइंग एग्जाम – 2012 ((आई0 जी0 डी0 बाम्बे- गवरमेन्ट आँफ महाराष्ट्र)
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड का बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स - 2012
राष्ट्र सेविका समिति (R.S.S.) प्रवेश वर्ष -जून 2015 काशीपुर उत्तराखण्ड (ओ.टी.सी.)।
राष्ट्र सेविका समिति (R.S.S.) प्रबोध वर्ष जून 2016 आगरा (ब्रज प्रान्त) ।
अनुभव –
आदर्श सरस्वती शिशु मन्दिर दरियापुर में 1 वर्ष का शिक्षण ।
श्री साहब सिंह इन्टर कालेज दरियापुर मे 2 वर्ष का शिक्षण ।
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड मण्डल स्तरीय रैली के त्रि- दिवसीय कार्यक्रम मे जनता इन्टर कालेज सिकतरा के गाइड प्रभारी / अध्यापिका के रूप मे प्रतिभाग किया
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इन्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य करने का अनुभब- 2015
राजनैतिक अनुभव –
एम.एल.सी. चुनाव 2014 में मतदान अभिकर्ता के रूप मे कार्य
लोक सभा चुनाव 2014 में न्याय पंचायत तिलौठी के सेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य ।
लोक सभा चुनाव 2014 में ग्राम दरियापुर के बूथ संख्या – 56, 57, 58 में कार्य ।
जिला पंचायत चुनाव 2015 में वार्ड नं0 10 से चुनाव मे प्रत्याशी के रूप मे भाग लिया , चुनाव मे दूसरे स्थान पर रही और अपने विपक्षी बसपा समर्थित प्रत्यासी से पराजित ।
वर्तमान स्थिति -
अध्यक्ष – महिला मोर्चा सासनी देहात
जिला संयोजक – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं
राजनैतिक सक्रियता -
समाजवादी पार्टी के विरुध्द राजनैतिक मोर्चा, धरना प्रदर्शन
रामपुर हाथरस जंक्शन मे बिजली कटौती के विरुध्द हाथरस-सिकन्द्राराऊ रोड पर रेलवे पुल के निकट क्षेत्रीय जनता (रामपुर, फरौली, दरियापुर, देवीनगर आदि) के साथ जाम एवं धरना प्रदर्शन।
बिजली कटौती को लेकर माननीय सांसद राजेश दिवाकर जी के नेत्रत्व मे सांसद निवास से लेकर ओढ़पुरा बिजली घर तक पद यात्रा एवं ज्ञापन
बिजली कटौती को लेकर सासनी तहसील परिसर में किसान मोर्चा के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन।
हाथरस तहसील मे अतिवृष्टि पीड़ित गेहू और आलू किसानों को मुआवजा दिलवाने हेतु धरना, प्रदर्शन एवं SDM हाथरस को ज्ञापन ।
सासनी तहसील मे अतिवृष्टि पीड़ित गेहूँ और आलू किसानों को मुआवजा दिलवाने हेतु धरना, प्रदर्शन एवं SDM सासनी को ज्ञापन
हाथरस तालाब चौराहा पर ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु माननीय सांसद जी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन ।
अलीगढ़ कलेक्ट्रेट पर प्रदेश मे खराब होती कानून व्यवस्था के विरोध मे तथा अलीगढ़ दंगे मे मारे गये दलित समाज के व्यक्ति गौरव के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाये जाने के लिये प्रदेश महामन्त्री पंकज सिंह के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन मे सक्रिय रूप से भाग ।
मुरसान क्षेत्र मे एक तेरह वर्षीय किशोरी के साथ एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के कारण उनकी गिरफ्तारी हेतु जिलाध्यक्ष के नेत्रत्व मे एस0पी0 हाथरस से मुलाकात 11 फरवरी 2016
सामाजिक गतिविधि -
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की नर्मदा नदी के तट पर लोहे की प्रतिमा की स्थापना हेतु लौह संग्रहण -
श्री साहब सिंह इन्टर कालेज व आदर्श सरस्वती शिशु मन्दिर दरियापुर मे लौह संग्रहण ।
ग्राम कल्यानपुर मे पार्टी पदाधिकारियों के साथ ग्राम भ्रमण कर लौह संग्रहण ।
ग्राम अजरोई मे संदीप चौधरी के नेतृत्व मे लौह संग्रहण ।
सिताहरी, खेड़िया, ठाकुर नगला आदि ग्रामों मे लौह संग्रहण हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क ।
सरदार पटेल के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से लेकर नगर पालिका परिसर तक रन फाँर यूनिटी मे सक्रिय भागीदारी ।
जम्बू-कश्मीर आपदा राहत कोष के लिये दरियापुर, कल्यानपुर, खेडिया, सिताहरी, ठाकुर नगला मे पार्टी पदाधिकारियों के साथ भ्रमण तथा लोगों से सहायता की अपील ।
माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 2 अक्टूबर 2014 से विभिन्न स्थानो पर सफाई अभियान मे कार्य -
ग्राम दरियापुर में श्री साहब सिंह इन्टर कालेज परिसर मे सफाई अभियान ।
कल्यानपुर मे प्राथमिक विद्यालय परिसर मे सफाई अभियान ।
ठाकुर नगला मे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक परिसर मे सफाई अभियान ।
सिकन्द्राराऊ मे अमित शाह जी के नेतृत्व मे अहिल्या बाई होल्कर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित सभा मे सक्रिय रूप से भागीदारी ।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन- जन तक पहुचाने हेतु राष्टीय महासचिव श्री अरूण सिंह के नेतृत्व मे ग्राम लढौता मे लोगो को 24 अप्रैल 2016 को जागृत किया ।
08 मई 2016 को डेम्पीयर नगर मथुरा सरस्वती शिशु मन्दिर राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आयोजित महिला संगठन समन्वय बैठक मे भाग लिया ।
22 मई 2016 को स्वदेशी जागरण फाउंडेशन एवम् राही फाउंडेशन के तत्वांधान में चौपाल द्वारा मुख्य अतिथि साध्वी निरंजना ज्योति (केन्द्रीय राज्य मन्त्री भारत सरकार ) एवम् माननीय मनमोहन वैद्य जी ( अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित सूक्ष्म ऋण वितरण समारोह के.एल.जैन इण्टर कालेज सासनी में आयोजित समारोह में भागीदारी ।
पार्टी गतिविधि -
दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम मे तत्कालीन महिला मोर्चा अध्यक्ष स्मृति ईरानी के नेतृत्व मे महिला मोर्चा के सम्मेलम मे सक्रिय रूप से भाग ।
कोठी मीना बाजार मे मोदी जी की सभा मे सक्रिय रूप से भागीदारी (नवम्बर 2014 में ) । (लोकसभा चुनाव -2014 )
सिकन्द्राराऊ मे भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष - राजनाथ सिंह जी की रैली मे क्षेत्रीय जनता के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी । (लोकसभा चुनाव -2014 )
हाथरस मे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन चुनाव प्रभारी अमित शाह जी की रैली मे क्षेत्रीय जनता के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी । (लोकसभा चुनाव -2014 )
चुनाव प्रचार में हाथरस विधानसभा क्षेत्र के अनेक गाँवों मे सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार । (लोकसभा चुनाव -2014 )
चुनाव मे न्याय पंचायत तिलौठी की सैक्टर प्रभारी तथा ग्राम दरियापुर के बूथ संख्या- 56, 57, 58 में सक्रिय रूप से भागीदारी । (लोकसभा चुनाव -2014 )
भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान मे न्याय पंचायत तिलौठी की सेक्टर प्रभारी के रूप मे कार्य ।
19 फरवरी 2015 को विशेष सदस्यता अभियान कार्यशाला राजरानी मेहरा गेस्ट हाउस मथुरा रोड हाथरस कार्यकर्ता व्यवस्था मे सक्रिय रूप से योगदान ।
पार्टी के सदस्यता अभियान मे व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा 251 सदस्य ।
पार्टी के महासम्पर्क अभियान मे व्यक्तिगत सम्पर्क द्वारा 100 सदस्य ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यशाला 05 जुलाई 2015 श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ मे भाग लिया ।
17 – 18 सितम्बर 2015 को दो दिवसीय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाशिविर सासनी मे भागीदारी ।
पार्टी चुनाव दिसम्बर 2015 में न्याय पंचायत तिलौठी मे सैक्टर प्रभारी के रूप मे कार्य ।
सासनी देहात मण्डल की तिलौठी न्याय पंचायत मे बूथ कमेटी निर्माण मे भागीदारी (जनवरी 2016)।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के तहत केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को जन- जन तक पहुचाने हेतु जिला मन्त्री श्रीमती नन्दनी देवी के सहयोग मे तिलौठी न्याय पंचायत के अजरोई, दरियापुर, लुटसान, नगला रामबल, भोजगढ़ी, तिलौठी आदि गाँवो मे भ्रमण किया ।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म स्थली मथुरा मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन “इण्डिया फर्स्ट” मे 04 -05 अप्रैल 2016 को वृन्दावन मे प्रतिनिधि के रूप मे भाग लिया गया ।
जिला पंचायत चुनाव 2015 –
जिला पंचायत चुनाव मे वार्ड नम्बर – 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मे सक्रिय रूप से भागीदारी ।
चुनाव मे बसपा प्रत्याशी से 3.3% मतों से पराजित ।
चुनाव मे प्रत्याशी के रूप मे 29.15 प्रतिशत (5656) मत प्राप्त किया
इस चुनाव मे विजयी प्रत्याशी बसपा द्वारा 32.51 प्रतिशत मत प्राप्त किये ।
सपा प्रत्याशी द्वारा 15.02 प्रतिशत मत प्राप्त किये ।
भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी द्वारा 04.32 प्रतिशत मत प्राप्त किये ।
कुल प्रत्याशियो की सख्यां – 11
कुल डाले गये मत - 19400
ब्लाग को छोड़ क्यों रखा है इस पर भी अपने विचार लिखें
जवाब देंहटाएंघन्यवाद हम आपके सुझाव के आभारी है हम कोशिश करेगे कि शीध्र ही कु.दुर्गेश सैगर जी के विचारो को इस पर रख सकें ।
हटाएं